लोन यानी कर्ज एक ऐसी चीज़ है जो कोई भी इंसान अपनी खुशी से नहीं लेता, और ये लोन खास करके जब आप किसी बैंक से लेते हैं तो ...

उसमें बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं, जो आपको पता होनी चाहिए. इसलिए Loan लेने से पहले इन बातों का खयाल रखें

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको जितनी राशि की जरूरत हो, लोन सिर्फ उतना ही ले, उससे ज्यादा नहीं

लोन लेने से पहले लोन के किस्त की राशि यानी, EMI का ध्यान रखें, EMI जितनी ज्यादा होगी आपको पैसे  Re Pay करने में उतनी ही परेशानी होगी

लोन को वापस करने का रीपेमेंट टर्म जितना ज्यादा होगा, आपके लिए उतना आसान होगा. इसलिए लम्बी अवधी का लोन लें

लिए गए Loan को आप किसी भी वक्त बंद कर सकते हैं या नहीं, इसका भी ध्यान रखें. कुछ बैंक इस चीज़ को नहीं करने देते हैं और कुछ बैंक करने देते है

Loan देने वाली वित्तीय संस्थान की क्रेडिबिलिटी अच्छी होनी चाहिए. किसी छोटी मोटी संस्था या प्राइवेट फर्म से लोन लेना उचित नहीं होता है

इस बात का खयाल रखें कि जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से आप लोन ले रहे हैं वो कितनी जल्दी आप के लोग अमाउंट को रिलीज करेगा।