बैंक ऑफ़ बड़ोदा से आप 20 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और इनके लोन एप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया  

बेहद आसन और सुविधाजनक है. लेकिन इस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इसके पात्रता की शर्तें जान लीजिये 

आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. अगर आप अपना कोई बिजनेस करते हैं ये फिर Self-employed हैं तो  

आपको उस वर्तमान काम में पिछले २ साल से बने रहने की शर्त का पालन करना होगा और अगर आप नौकरी करते हैं तो फिर 

अपनी वर्तमान नौकरी में एक साल का अनुभव होना पड़ेगा. आप चाहे सरकारी या कोई प्राइवेट नौकरी करते हों, आप लोन के लिए 

आवेदन कर सकते हैं. इस पर्सनल लोन पे ब्याज की दरें 9.70% से शुरू होकर 17.०५% तक जाती हैं. आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा ये 

आपके प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी नौकरी, आपकी मासिक कमाई, इन सब को मिलाके 

आपका प्रोफाइल बनता है. जिसके आधार पे आपसे ब्याज लिया जाता है. आप BOB Personal Loan, ऑनलाइन भी ले सकते हैं और ये ज्यादा आसन होगा.