Bank of India से Personal Loan लेने पे आ[को कितना Interest Rate देना पड़ेगा ये जान लेना आपके लिए इसलिए ज़रूरी हैं क्यूंकि 

आपके प्रोफाइल के हिसाब से आपको ज्यादा या कम इंटरेस्ट देना पड़ सकता है. बैंक ऑफ़ इंडिया से आप अधिकतम 10 लाख का लोन ले 

सकते हैं. अगर आप एक डॉक्टर हैं तो आपको 10.95% से 11.95% तक का इंटरेस्ट देना पड़ेगा और आप 20 लाख तक का लोन 

ले सकते हैं. लेकिन अगर आप एक नार्मल salary पाने वाले आम आदमी हैं तो फिर आपको 10 लाख तक के लोन के लिए 12.15%

से 14.15%  तक का ब्याज़ देना पड़ेगा. ये बात ध्ययान में रखें कि, ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पे निर्भर करेगा. और सबसे बड़ी 

बात ये है कि, बैंक ऑफ़ इंडिया ये पर्सनल लोन सिर्फ नौकरीपेशा लोगों को ही देता है. अगर आप नौकरी नहीं करते हैं तो बैंक ऑफ़ इंडिया आपको 

पर्सनल लोन शायद न दे. ये एक माइनस पॉइंट है इस बैंक के साथ. शायद वो इसमें जल्द ही कोई बदलाव करें ताकि, Self- Employed लोग भी 

इस बैंक से पर्सनल लोन ले सकें. और नहीं तो बाकी बैंक तो हैं ही जो Self - Employeds को आराम से लोन देते है. स्टोरी प्लीज शेयर करें