Personal Loan लेते वक़्त सबसे पहली चीज़ जो देखि जाती है वो होती है, इस पे लगने वाला ब्याज दर. क्यूंकि ये आपके कुल चुकाए गए 

रकम का एक बहोत बड़ा हिस्सा होता है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से आप अभी सबसे कम ब्याज दर यानी 8. 9% पे पर्सनल लोन 

ले सकते हैं. इस लोन की सबसे बड़ी खासियत सिर्फ यही नहीं है. बल्कि इसके अलावा अगर आपका इस बैंक में अकाउंट 

नहीं है तो भी आप यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हैं. लेकिन ऐसे में आपको नौकरी शुदा होना पड़ेगा. यहाँ से आप अधिकतम 

20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. आपकी मासिक salary 25 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए. और आपको अपने  

वर्तमान नौकरी में कम से कम एक साल से बने रहना चाहिए. अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो ऐसे में लोन की 

EMI आपके कंपनी को आपकी salary से काट के बैंक में जमा करना होगा. अगर आपके शहर में ये बैंक नहीं है तो भी 

आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए. स्टोरी को शेयर करना न भूलें.