Health Insurance एक ऐसी चीज़ है जिसे आपको हरगिज़ नज़रन्दाज़ नहीं करना चाहिए. आपके पास कम से कम एक Health Insurance तो होना ही चाहिए. ये कब किस वक़्त 

आपके काम आ जाए कोई नहीं जानता. और आज हर आदमी इतना सजग तो है ही कि वो इस बात को समझ सके. मार्केट में मौजूद इतने सारे  

Health Insurance Plan में से किसे चुना जाए ये कंफ्यूज कर सकता है आपको. तो इन टिप्स को फॉलो करके आप एक अच्छा प्लान ले सकते हैं.

ऐसा प्लान चुने जिसमें बीमार होने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद तक बीमारी के सारे खर्च कवर होते हों.

जिस कंपनी का सेटेलमेंट रिकॉर्ड अच्छा हो, उनसे ही प्लान लें. ज़रुरत पड़ने पे आपको भगा दौडी नहीं करनी पड़ेगी. थोडा सा रिसर्च आपका काम आसन कर देगा.

अगर आप परिवार वाले हैं तो ऐसा प्लान चुनें, जो आपके पुरे परिवार को कवर करता हो. इससे आपका प्रीमियम कम लगेगा 

ऐसे Health Insurance लें जिसमे आपको लाइफ टाइम रेनुअल की सुविधा मिलती हो. इससे आपको आगे की चिंता नहीं रहेगी 

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उनका ही लें जिनके नेटवर्क हॉस्पिटल ज्यादा से ज्यादा हों. इससे आप कहीं भी उसका लाभ उठा सकते हैं.