imae:instagram@ashneer.grover
भारत पे के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर बहुत जल्दी अपनी ही कंपनी भारत पे से निकाल दिए जाने की कगार पर खड़े हैं, भारत पे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के ...
ज्यादातर मेंबर ये चाहते है कि अशनीर ग्रोवर अपने पद से इस्तीफा दे. अशनीर पर कई तरह के संगीन इल्ज़ाम लगाए गए हैं,
imae:instagram@ashneer.grover
जिसमें अभद्रतापूर्ण व्यवहार से लेकर फ्रॉड दस्तावेज और फ्रॉड कंपनी के खाते दिखाने के आरोप हैं. इस मांग के जवाब में अशनीर ग्रोवर ने ...
imae:instagram@ashneer.grover
4000 करोड़ रुपये की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत पे में उनके 9.5% शेयर की कीमत तकरीबन 4000 करोड़ रुपये है
अशनीर ग्रोवर ने कहा कि "मैं इस कंपनी का एमडी हूँ और मैंने इस कंपनी को बनाया है तो मैं इस कंपनी से क्यों निकलू...
imae:instagram@ashneer.grover
...अगर किसी को मुझे निकालना है तो मेरे शेयर के पैसे दे दे और मैं कंपनी से बाहर निकल जाऊंगा."
imae:instagram@ashneer.grover
कुछ दिन पहले अशनीर ग्रोवर कोटक महिन्द्रा की एक इम्प्लॉई से गाली गलौज करते हुए फ़ोन पे रिकॉर्ड किए गए थे
imae:instagram@ashneer.grover
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई कोई निवेशक उन्हें 4000 करोड़ रुपये देकर उन्हें उनकी ही कंपनी से बाहर निकालता है या वो बने रहते हैं?
imae:instagram@ashneer.grover
भारत पे ने अनियमितताओं की जांच के लिए PwC (PricewaterhouseCoopers) को नियुक्त किया है. अशनीर का खेल ख़त्म.