मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति Haarsh Limbachiyaa के साथ हो गया ऐसा  "खेला" कि 

Images: Instagram

अब दोनों को ये पता नहीं चल रहा है कि अब उन्हें कॉमेडी करनी है या गाने के रियलिटी शो की एंकरिंग? अब क्या बोलूं मैं?

Narcotics Control Bureau के मुंबई ब्रांच ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष के खिलाफ सिर्फ 200 पन्नों का chargesheet कोर्ट में 

दाखिल कर के खेला कर दिया. ये मुकदमा उनके खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में किया गया है. भूले तो नहीं हैं न आप कि इन दोनों को 2 साल पहले 

गिरफ्तार किया गया था ? जी हाँ तब से ये दोनों, बेल पे बाहर हैं. भारती को जब इस बात की खबर मिली वो उस वक़्त 

वो Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 2022 की शूटिंग में व्व्यस्त थी. और खबर मिलते ही अपने वकील के साथ फ़ोन पे व्यस्त हो गयीं.

उधर भारती सिंह के पति Haarsh Limbachiyaa ने ढेर सारे पेन और कॉपी खरीदना शुरू कर दिया है ताकि, जेल में अपना लिखना 

जारी रख सकें. इस देश में अब कोई चैन से ड्रग्स भी नहीं ले सकता है. लानत है ऐसी व्यवस्था पे. रोना आ रहा है बहोत ज़ोर से मुझे.