दोस्तों, ऐसे बहोत सरे लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड तो चाहते हैं लेकिन अपने बैंक अकाउंट से उसे दूर ही रखना चाहते हैं तो ऐसे में 

यूँ समझे कि उन्हें बिना अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स दिए ही क्रेडिट कार्ड चाहिए होता है. तो क्या बिना  Bank Account के  Credit Card मिल सकता है?

आइये जानते हैं इसका जवाब. देखिये भाई, अगर आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप आसानी से बिना किसी बैंक अकाउंट के भी  

ये सुविधा ले सकते हैं. अगर कोई भी बैंक आपको इस शर्त पे क्रेडिट कार्ड नहीं दे रहा है तो आप किसी अच्छे NBFC से बात करके देखें.

fulltoshayari.in

ऐसे बहोत NBFCs हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड के बाकी शर्तों को पूरा करने की हालत में क्रेडिट कार्ड इशू कर देंगे. आपकी उम्र और और आपकी 

कमाई, मंथली और सालाना ये तय करेंगे कि आप क्रेडिट कार्ड के हकदार हैं या नहीं. एक बार क्रेडिट कार्ड मिल जाने के बाद उसे इस्तेमाल करते हुए 

आप अपने EMIs कैश जमा कर सकते हैं और इसके लिए आपके बैंक अकाउंट की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी. तो अगर आप भी किसी कारणवश 

अपने बैंक अकाउंट से अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक नहीं करना चाहते हैं तो भी आप आराम से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और उसके जरिये अपना काम कर सकते हैं