जी हाँ भाई, बैंक ऑफ़ बड़ोदा के डिजिटल लोन के तहत आप 10 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते हैं बिना गारंटर के .

ये लोन अगर आप कोई बिज़नेस कर रहे हैं और अतिरिक्त पूंजी की तलाश है आपको, अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिए तो आप बॉब 

से ये लोन ले सकते हैं. ये लोन आप बॉब डिजिटल वर्ल्ड यानि उनके मोबाइल एप्प के साथ बैंक ओ बड़ोदा के वेबसाइट पे 

जाके भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका एक Micro Enterprise है तो उसका Annual टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए 

और Small Enterprise है तो ऐसे में 50 करोड़ से अधिक न हो. ये लोन आपको सर एक साल के लिए ही मिलेगा. बैंक अपनी मर्ज़ी  से 

इसकी मियाद चाहे तो बढ़ा सकता है. आपको पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में सबमिट करना होगा और साथ ही ITR 3/5/6, xml फॉर्मेट 

में और ITR 4, PDF के तौर पे डाउनलोड कर के सबमिट करना पड़ेगा. इस लोन को पाने के लिए आपका Udyam Registration नंबर भी लिया 

जाएगा. तो अगर आप इस लोन को लेने के लिए इच्छुक हैं, तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा से अधिक जानकारी ले के अप्लाई कर सकते हैं.