दोस्तों, चुटकियों में पर्सनल लोन लेना हो तो सबसे आसान और भरोसेमंद बैंक के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा की सोचें. BOB से पर्सनल लोन लेना
आज बेहद आसन और सुविधाजनक है. BOB Digital Personal के तहत आप 50 हज़ार रूपये से 10 लाख रूपये तक का लोन कुछ ही
सेकंड्स में ले सकते हैं. इस लोन के लिए आपको किसी भी तरह के पेपर वर्क की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी. आईये जान लेते हैं कैसे?
ये लोन Self Employed और Salaried दोनों तरह के लोग ले सकते हैं. अगर आप बैंक के पुराने कस्टमर हैं तो आप 10 लाख रूपये तक
लोन ले सकते हैं और अगर नए कस्टमर हैं तो आपको 5 लाख रूपये तक का लोन आसानी से मिलेगा. इस पर्सनल लोन पे ब्याज दर 12.40% से शुरू हो के 17.75%
तक जाता है. Processing charge के तौर पे आपको 2% पुरे लोन का देना पड़ता है. लोन एप्लीकेशन के वक़्त आपको सिर्फ आधार और पैन
कार्ड नंबर देने की ज़रुरत पड़ेगी. और हाँ, अप्लाई करते वक़्त कंप्यूटर से करें ताकि, वेब कैमरा से KYC फटाक से हो जाए.