BOB यानि, बैंक ऑफ़ बड़ोदा से होम लोन लेने पे आपको जो इंटरेस्ट देना पड़ेगा वो पूरी तह से आपके लोन अमाउंट पे निर्भर करता है

वैसे ये तो आप जानते ही होंगे कि, अगर ये लोन कोई महिला लेती हैं, तो फिर उनको नार्मल इंटरेस्ट रेट से कम ब्याज़ देना पड़ेगा. 

अभी हाल ही में बैंक्स ने सारे लोन्स पे ब्याज दर बढ़ा दिया है. तो ऐसे में BOB Home Loan Interest Rate कितना है, आइये जान लेते हैं.

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा से 30 लाख रूपये तक का होम लोन लेते हैं, तो आपको 7.45% से 8.95% तक का ब्याज देना पड़ेगा 

वहीँ 30 लाख से 75 लाख रूपये तक के Home Loan पे बैंक ऑफ़ बड़ोदा 7.45% से  9.05% का इंटरेस्ट रेट चार्ज करता है.

लेकिन अगर आपके होम लोन की राशि 75 लाख रूपये से ज़्यादा है तो फिर इसके लिए आपको इस लोन पे 7.45% से 9.20% तक 

का ब्याज़ देना पड़ेगा. यहाँ एक बात और बता दूं, कि, हर बैंक होम लोन पे कुछ खास ऑफर्स भी देते हैं. और बैंक ऑफ़ बड़ोदा भी उनमे से एक है. 

इसलिए अगर बैंक ऑफ़ बड़ोदा से होम लोन लेना चाहते हैं, तो नज़दीकी ब्रांच में जाके पूरी जानकारी लें, और ऑफर की बात ज़रूर करें