BOB Instant Personal Loan 10 Lakh का Non Customers के लिए कैसे मिल सकता है? ये सवाल बहोत सारे ऐसे भाइयों ने किया है, जिन्हें शायद लोन की बेहद   

बेहद ज़रुरत है और जिन्हें अपने बैंक से ये इंस्टेंट लोन नहीं मिल पा रहा है. शायद कुछ और लोग भी जानना चाहते होंगे, तो इस स्टोरी में आपको

इसका जवाब मिल जाएगा. भाई देखिये सबसे पहली बात तो ये है कि, अगर आपकी मंथली salary 10 लाख रूपये के पर्सनल लोन के 

लेने के लिए सही है तो फिर आपको लोन ज़रूर मिलेगा. बैंक ऑफ़ बड़ोदा का इंस्टेंट पर्सनल लोन, नॉन कस्टमर्स ले तो सकते हैं, 

लेकिन उनकी उपर लिमिट सिर्फ 2.5 लाख रूपये की है. लेकिन आप ये 10 लाख रूपये का लोन फिर भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा से ले सकते हैं.

हाँ. ये इंस्टेंट लोन नहीं होगा, लेकिन अगर आपका प्रोफाइल अच्च्छा है और आप बॉब के पर्सनल लोन की सारी शर्तें पूरी करते हैं तो फिर आप आराम से 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा के official website पे जाके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. और यकीं मानें, अगर आपका प्रोफाइल अगर उन्हें ठीक लगा  

तो आपको 24 घंटे के अन्दर पर्सनल लोन मिल जाएगा और वो भी उतना जितना आप चाह रहें हैं. और वो भी, इंस्टेंट की तरह ही होगा