जी हाँ भाई, 650 के CIBIL Score पे आपको 100% पर्सनल लोन मिलेगा और वो भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा यानी BOB से. आपको बस मेरी बताई

गयीज बात को फॉलो करना है और आपको लोन पक्का मिलेगा. सबसे पहले तो ये जान जाएँ कि, क्यूंकि 650 एक खराब सिबिल स्कोर है, सो 

आपको इस लोन पे अधिक इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा. और आपकी मंथली सैलरी इस लोन के लिए ज़्यादा होनी चाहिए. मतलब अगर आपकी 

Salary 25 हज़ार से कम है, तो फिर इस सिबिल स्कोर पे ये लोन न मिलेगा. अब अगर आपकी सैलरी 25 हज़ार से अधिक है, तो फिर 

आप ये पर्सनल लोन ले सकते हैं. लेकिन अगर आप ये चाहते हैं कि, आपका लोन एप्लीकेशन अप्रूव हो जाए और आपको लोन मिल जाए तो 

भूल के भी लोन की रकम को बड़ी नहीं रखना है आपको. अगर आपने बड़ी रकम के लिए अप्लाई किया 650 के सिबिल स्कोर के साथ तो BOB

से आपको पर्सनल लोन नहीं मिल पायेगा. हो सकता है कि, आपकी ज़रूरात्त ज़्यादा हो मगर याद रखें कि लोन की राशि 3 लाख से ऊपर न हो 

अगर आप 3 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका लोन निश्चित अप्रूव होगा. जब हो जाए तो मुझे मिठाई खिलाना भाई.