BOB Personal Loan तेजी से लोकप्रिय होता हुआ एक अच्छा प्रोडक्ट है इस शानदार बैंक का. मगर क्या इसके नॉन कस्टमर ये लोन ले 

सकते हैं? और इसकी क्या शर्तें हैं उनके लिए ये भी जानेंगे हम. सबसे पाहे तो ये जान लें कि, हाँ, बैंक ऑफ़ बड़ोदा से उनके नॉन कस्टमर 

भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. और इसके लिए वो या तो ऑनलाइन उनके वेबसाइट या फिर उनके ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन 

को एक नॉन कस्टमर लेना चाहे तो उसका नौकरीशुदा होना ज़रूरी है, और उसकी नौकरी कम से कम 2 साल पुरानी होनी पड़ेगी 

आपका किसी दुसरे बैंक में एक Salary Account होना पड़ेगा, जिसमे हर महीने आपकी Salary क्रेडिट होनी चाहिए. और

आपके उस दुसरे बैंक अकाउंट को कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए. साथ ही, आपका पुराना कोई डिफ़ॉल्ट किसी भी बैंक 

में नहीं होना चाहिए. आपका क्रेडिट स्कोर अगर 750 से ऊपर है तो आपको लोन मिलने की पूरी संभावाना है. याद रखें कि, ये डिटेल्स आप जब 

अप्लाई करेंगे, आपको भरने होंगे. इसलिए अप्लाई करते वक़्त ये सारे डिटेल्स अपने साथ ही रखें. स्टोरी ज़रूरतमंदों के साथ ज़रूर शेयर करें