Pre-Approved Personal Loan, लोन लेने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता. इस लोन की सबसे बड़ी खासियत इसका
पलक झपकते उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में लोन की राशि का आ जाना है. इधर आपने सबमिट पे क्लिक किया और उधर लोन अमाउंट
आपके बैंक अकाउंट में पहुंचा. बैंक ऑफ़ बड़ोदा का Pre-Approved Personal Loan भी ठीक इसी तर्ज़ पे आपको ये सुविधा
देता है. BOB के Pre-Approved Personal Loan के अंतर्गत आप 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. लोन लेने की न्यूनतम राशि
25 हज़ार रूपये हैं. BOB के इस Pre-Approved Personal Loan को लेने के लिए आपका BOB में अकाउंट का होना ज़रूरी
है. लेकिन सिर्फ अकाउंट का होना ही काफी नहीं है. BOB अपने हर ग्राहक को इस लोन की सुविधा नहीं देता है. इस लोन के लिए आपका
सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए. ये लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय भी मिलता है. और इस लोन के लिए आपको
किसी भी तरह के Documents देने की ज़रुरत नहीं पड़ती. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और कुछ ही सेकंड्स में आपको लोन मिल जाता है.