भाइयों और बहनों को मेरी नमस्ते! बॉब वर्ल्ड, बैंक ऑफ़ बड़ोदा का डिजिटल प्लेटफार्म है और इससे आप लोन की सुविधा  

का लाभ भी उठा सकते हैं लेकिन क्या आप बॉब वर्ल्ड से पर्सनल लोन बिना सिबिल स्कोर के ले सकते हैं? इसी सवाल का 

जवाब जानेंगे हम इस स्टोरी में. सबसे पहले आप इस बात को जान लें कि, BOB World के सारे फीचर्स का उपयोग 

सिर्फ और सिर्फ बैंक ऑफ़ बड़ोदा के कस्टमर्स ही कर सकते हैं. अब अगर आप उनके कस्टमर हैं और आपको पर्सनल लोन 

लेना है और आपका कोई सिबिल स्कोर नहीं है तो क्या आपको लोन मिलेगा? देखिये, Bank Of Baroda से पर्सनल लोन 650 तक के 

सिबिल स्कोर पे मिलता है. लेकिन क्यूंकि आपका कोई सिबिल स्कोर है ही नहीं इसलिए ऐसी सूरत में बॉब वर्ल्ड से आपको 

पर्सनल लोन तभी मिल पायेगा जब आप उनके कम से कम 6 महीने पुराने अच्छे कस्टमर हैं और आपके बैंक अकाउंट से आप 

अच्छा Transection करते हैं. आशा है कि, बात आपको क्लियर हो चुकी होगी और हाँ लोन की बाकी शर्तों को भी पूरा करना होगा