भाई Brahmastra, आखिरकार दर्शकों तक पहुँच ही गयी और इसके साथ ही रणबीर कपूर के नाम एक और  

Images:Instagram

सुपर-डुपर फ्लॉप मूवी फिर से जुड़ गयी. फिल्म के निर्देशक अयन मुखर्जी ने रो-रो के कहा "आखिर गलती कहाँ हुई मुझसे?" 

सूत्रों का कहना है कि, करण जौहर ने कहा "ये फिल्म बना के ही गलती हुई है." सच में भाई इस फिल्म में VFX का जो तमाशा 

किया  गया है, उससे कहीं बेहतर तो चुन्नू के चाचा दुर्गा पूजा के पंडालों में कर के दिखाते हैं. इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों को  

थियेटर में घुसने से पहले आम का अचार दिया जा रहा है, क्यूंकि फिल्म  पूरी खिचड़ी बनी है, सो बिना अचार के 

अच्छी न लगेगी. फिल्म के पहले दिन के 39 करोड़ के कलेक्शन से ये पता चल जाता है कि, 400 करोड़ रूपये से बनने वाली ये बकवास 

शायद ही 100 करोड़ भी कमा पायेगी. फेक एडवांस बुकिंग की खबर भी कोई काम न कर पाई करण और अयन मुख़र्जी  के लिए 

अगर आपको किसी से बदला या दुश्मनी लेनी है तो उसे ये घटिया फिल्म ज़रूर देखने की सिफारिश करें,  खुद कतई न देखें