Canara Bank एक मध्यम साइज़ का अच्छा बैंक है और इसके पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी आपको इस स्टोरी में मिल जायेगी.

केनरा बैंक जनरल पर्सनल लोन के अलावा ख़ास तौर पे टीचर्स के लिए भी पर्सनल लोन देते हैं और उनपे ब्याज़ दर अलग लगते हैं. नार्मल पर्सनल लोन 

में उपभोक्ता अधिकतम 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि, इस लोन की राशि आपके monthly salary पे ही 

निर्भर करेगी. Canara Budget Personal Loan के तहत आपके कुल सैलरी का 6 गुना या 3 लाख रूपये, इनमे से जो भी कम होगा 

आपको उतनी ही राशि का लोँन मिलेग. अगर आपको ज्यादा लोन चाहिए तो बैंक कस्टमर के लिए अलग से उसकी फाइल को ट्रीट करके 

लोन देने या न देने का फैसला करेगी. ब्याज़ दर 10.20% से शुरू होकर 14.30% तक जाते हैं और लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल का स्टैण्डर्ड 

समय मिलता है. प्रोसेसिंग फीस बजट लोन में 0.5% लग्गती है लेकिन टीचर्स के लिए 1% चार्ज होता है. सिबिल स्कोर की बात करें तो इस बैंक से 

आपको 700 तक के सिबिल स्कोर पे पर्सनल लोन मिल जाता है. 700 के नीचे वाले अप्लाई न करें, लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.