जी हाँ भाई , CBI यानि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से आप अपने नए - पुराने बिज़नस के लिए 2 करोड़ रूपये तक का बिज़नस लोन
ले सकते हैं और इस लोन को लेने के लिए बैंक आपसे कोई गारंटर भी नहीं ले रहा है. आप अगर अपने बिज़नस के लिए
नयी दूकान लेना चाहते हैं या फिर चालू बिज़नस में पूँजी के लिए पैसों की तलाश में हैं तो आप ये लोन लेकर अपना काम
कर सकते हैं. आपके पास GST नंबर होना चाहिए और अगर आप पार्टनरशिप में भी बिज़नस कर रहे हैं तो भी आपको ये लोन मिलेगा.
GST के अलावा आपके पास Udyam Registration भी होना चाहिए इस लोन को लेने के लिए. लोन को चुकाने के लिए आपको १२० महीने यानी
10 साल का लम्बा समय भी मिलता है. मार्जिन मनी 25% लगता है. इस लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इस लोन से
अपने पुराने दूकान का पुनर्निमाण भी करवा सकते हैं, और वहीँ कोई नयी दूकान भी ले सकते हैं. साथ ही अपने दूकान के लिए ज़रूरी
Easy Loan
खर्च को भी पूरा कर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे दोस्त भाई के साथ इसे शेयर करेंगे तो शायद उनका रुका हुआ कोई काम बन जाय.
SBI