CDS General Bipin Rawat के रूप में हमने खो दिया है भारत का वो सुपुत जिनके नाम से हमारे दुशमन काँप उठते थे.

CDS  General Bipin Rawat

A National Loss

CDS General Bipin Rawat की क्षति की भरपाई मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है. उनके जज्बे, उनके फौलादी इरादे, उनकी पैनी नज़र और तेज़ दिमाग, ये सारे एक साथ होना बहोत मुश्किल है.

Uttar Pradesh के Pauri में 16 March 1958 को जन्म हुआ था CDS General Bipin Rawat का. 63 स्सल की आयु में 8 December 2021 को हमने उन्हें एक हेलीकाप्टर क्रैश में हमेशा के लिए खो दिया.

इस दुर्घत्न्ना में  CDS General Bipin Rawat की पत्नी श्रीमती Madhulika Rawat का भी निधन हो गया. उनके 2 बच्चे हैं. 

CDS General Bipin Rawat ने भारतीय सेना के अनेक महत्वपूर्ण पदों को बखूबी संभाला था और अपनी विलक्षण प्रतिभा से देश के पहले CDS बने थे. 

देश हित में लिए गए उनके त्वरित फैसलों से भारत को हमेशा अपने दुश्मनों से दो क़दम आगे रहने का मौका मिलता रहा.

CDS General Bipin Rawat की कई पीढियों ने भारत माँ की सेना में रहते हुए सेवा की है. देश भक्ति का ज़ज्बा उनके खून में था.

CDS General Bipin Rawat की असामायिक मृत्य्यु एक राष्ट्रीय क्षति है, भगवान् उनकी आत्मा को शांति दें.

CDS General Bipin Rawat 

1958 - 2021