इस स्टोरी में आगे बढ़ने से पहले ही जान लें कि, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पर्सनल लोन से आपको 10 लाख रूपये से अधिक का लोन 

नहीं मिलेगा. अगर आपकी ज़रुरत के हिसाब से ये ठीक है, तो अब आप आगे बढ़ सकते हैं. CBI के पर्सनल लोन की दो ख़ास बातों को और जान 

लीजिये कि, ये सिर्फ उनको मिलता है, जो नौकरी करते हैं और दूसरी बात कि, इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपका इस 

बैंक में अकाउंट होना भी ज़रूरी है. आपकी नौकरी भी ये तय करेगी कि, ये लोन  State/Central Government, Schools, 

Hospitals, Railways के उन कर्मचारियों को मिलेगा जो एक साल का अनुभव रखते हैं नौकरी में और प्राइवेट या MNC कंपनियों के 

उन कर्मचारियों को, जिनका work experience 3 साल से ज्यादा का है. और आपकी Gross Salary का 20 गुना ही लोन  

ले सकते हैं आप. तो अगर आपकी सैलरी 30 हज़ार रूपये है, तो आप 6 लाख रूपये का अधिकतम पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इस लोन पे ब्याज़ दर 10.75% से 10.95% तक लगता है और 5 साल का वक़्त मिलता है चुकाने के लिए. ऑनलाइन Apply कर सकते हैं