Central Bank Of India के पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत को पहले जान लें. इस बैंक से किसी भी तरह का Pre-Approved
पर्सनल लोन नहीं दिया जाता है. और ये सिर्फ नार्मल लोन देते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन में आपको अधिकतम राशि
आपकी मंथली salary का 20 गुना या फिर 15 लाख रूपये, में जो कम होगा, वही मिलेगी. अगर आपकी salary 25 हज़ार रूपये है
तो आपको ५ लाख रूपये का अधिकतम लोन मिलेगा. ये लोन सिर्फ नौकरीपेशा वालों को दिया जाता है. अगर आप सरकारी
नौकरी करते हैं तो आपको कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए ये 3 साल है
इस लोन पे किसी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है. और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इस लोन पे जो ब्याज लेती है वो भी
कम है. 9.85% से शुरू होकर इनके ब्याज दर 11.45% तक जाते हैं. जो बाकी बैंक्स के मुकाबले कम हैं. इस लोन को चुकाने के लिए
Loan
आप 7 साल तक का समय ले सकते हैं. इस स्टोरी को please उनके साथ ज़रूर शेयर करें जिन्हें पर्सनल लोन की ज़रुरत है
Read