CIBIL Score की अह्म्मियत तो शायद हम सब बड़े अच्छे से जानते हैं. और सिबिल स्कोर के खराब रहने पे क्या-क्या खामियाजा हमें 

भुगतना पड़ता है, ये भी आप जानते ही होंगे. मगर क्या आप ये जानते हैं कि, आपके सब कुछ ठीक रहने के बावजूद आपका सिबिल स्कोर लाल 

रंग में जा सकता है? क्या आप जानते हैं कि, अगर आपने अपनी EMI की सारी किस्तें समय पे दी हैं और आपने कोई लोन भी नहीं लिया है 

तो भी हो सकता है कि, आपका CIBIL Score काफी कम हो गया हो. जी हाँ, ये सच है, और ऐसा बहोत लोगों के साथ हो रहा है. और ये सब हमारी 

जानकारी के बिना हो रहा है. इससे बचने के लिए सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना पड़ेगा, अगर उसमे आपको कुछ गलत दिखता है  

तो उसे ठीक करवाएं. आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड का मिसयूज करके कोई भी आपके नाम से लोन ले सकता है. इससे बचने के लिए 

उनका उपयोग ठीक से करें. बेवजह कही भी अपने दस्तावेज़ सबमिट न करें, और अगर हो सके तो काम न रहने पे दस्तावेज वापस ले लें.

fulltoshayari.in

ऐसी कई लोग इस तरह से फ्रॉड करके दूसरों के दस्तावेज़ के आधार पे लोन लेकर चूना लगा चुके हैं. अपने क्रेडिट रिपोर्ट को देखते रहने से आपको पता रहेगा.

किसी भी सूरत में अनजाने लोगों या पोर्टल पे अपने ID कार्ड्स न बांटे. अपने को सुरक्षित रखें और अपने सिबिल स्कोर को भी