भाइयों, मैं आपको अपना CIBIL Score परफेक्ट करने के सिर्फ 3 तरीके बताने वाला हूँ. जिसमे से आपको 2 करना है और 

1 को बिलकुल नहीं करना है. और यकीन कीजिये कि, इन 3 स्टेप्स को कर लेने से आपका सिबिल स्कोर परफेक्ट हो जाएगा.

बास, अगर ये स्टोरी पसंद आये तो शेयर ज़रूर करें ज़रूरतमंदों के साथ. आइये देख और जान लेते हैं वो 3 ज़रूरी स्टेप्स. 

सबसे पहले अपने क्रेडिट रिपोर्ट और सिबिल स्कोर को अच्छे से जांचें कि, स्कोर आपकी वजह से कम है या किसी और वजह से.  

1. अपने सारे पेंडिंग EMIs को क्लियर करें ज़रुरत पड़े तो दोस्त, या घरवालों से पैसे लेकर भी उन्हें क्लियर करें. पेंडिंग EMIs 

आपके सिबिल स्कोर को सबसे ज्यादा हर्ट और खराब करता है. 2. अगर आप किसी लोन के गारेंटर बने हैं तो पता करें कि, अगला किस्तें दे रहा है या नहीं.

आपका सिबिल स्कोर उसके पेमेंट न करने से भी गिरता है. इसलिए इसकी जांच कर लें और अब वो काम जो आपको बिलकुल नहीं करना है - 

fulltoshayari.in

अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है और किस्तें नहीं दी हैं, तो सेटलमेंट बिलकुल न करें. किस्तें देने की कोशिश करें, सेटलमेंट करने से आपका CIBIL Score हमेश Red में रहेगा