क्या आप जानते हैं कि, क्रेडिट कार्ड लेने के लिए भी आपके सिबिल स्कोर को देखा जाता है. और बिना सिबिल स्कोर के बैंक 

क्रेडिट कार्ड इशू नहीं करते हैं. तो कितने सिबिल स्कोर पे क्रेडिट कार्ड मिलता है और बिना सिबिल स्कोर के क्रेडिट कार्ड कैसे लें, 

आइये हानते हैं, इस वेब स्टोरी में. ज़्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड इशू करने के लिए कम से कम 700 का सिबिल स्कोर देखना पसंद करते हैं.

लेकिन कुछ बैंक्स आपको 700 से थोडा नीचे होने पर भी क्रेडिट कार्ड दे सकते हैं, और ये कस्टमर के साथ बैंक के रिश्ते पे निर्भर करता है.

अब अगर आप एक क्रेडिट कार्ड बिना सिबिल स्कोर के चाहते हैं तो वो कैसे ले सकते हैं, आइये जान लेते हैं. इसके लिए आपको अपने 

बैंक के सेविंग एकाउंट्स में बैंक के अनुसार एक निश्चित राशि हमेशा रखनी पड़ेगी, और बैंक आपको क्रेडिट कार्ड इशू कर देगा. इसके 

अलावा आप बैंक में एक फिक्स्ड डिपाजिट खोल के भी उसके अगेंस्ट क्रेडिट कार्ड इशू करवा सकते हैं. लेकिन याद रहे कि, 

इन दोनों ही सूरत में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल "अपने उस पैसे से करते हैं, जो बैंक के हिसाब से उनका है." और ये हजम करने लायक बात नहीं है