Cristiano Ronaldo भले ही अपने देश को फूटबाल का वर्ल्ड कप दिलाने एमे नाकाम रहे हों लेकिन उनकी कीमत कहीं से भी कम न हुई.

Images:twitter/instagram

Saudi Arabia के  Al-Nassr के साथ रोनाल्डो ने जो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया उससे वो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी 

अब तक के इतिहास में बन गएँ हैं. लेकिन इससे भी बड़ी दिलचस्प और अनहोनी बात ये है कि, सिर्फ रोनाल्डो के लिए 

Saudi Arabia अपने क़ानून में बहोत बड़ी फेरबदल कर रहा है. और ये फेरबदल या बदलाव सिर्फ रोनाल्डो की वजह से हो रहा है 

रोनाल्डो ने Georgina Rodríguez के साथ अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन दोनों साथ ही रहते हैं. अब क्यूंकि रोनाल्डो Saudi Arabia की क्लब से  

फूटबाल खेलेंगे और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहेंगे इसलिए Saudi Arabia जल्दी ही अपने उस क़ानून में बदलाव करने वाला है.

ऐसा इसलिए ताकि, रोनाल्डो बिना क़ानून तोड़े Saudi Arabia में खेल सके. भाई साहब ये तो एक ऎसी मिसाल होगी 

जिसे ढूंढ पाना और तोड़ माना नामुमकिन ही होगा. क्या आपको लगता है ऐसा कोई देश होगा जो किसी खिलाड़ी या फिर  

और किसी के लिए भी अपने ही देश के क़ानून को तोड़े या बदले? भई, अच्छा है कि हम हिन्दुस्तान में है.  मेरा भारत महान !