Cryptocurrency 

Ke Len Den Par Sakht Kanoon

अगर आप Cryptocurrency में निवेशित हैं, तोआने वाले इस कानून की खबर ज़रूर पढ़े

भारत में Cryptocurrency पर सख्त और कड़े कानून जल्दी ही आने वाले हैं. 20 करोड़ का जुर्माना, डेढ़ साल की कैदहो सकती है

नए कानून के तहत क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन करने वालो को बिना वारंट के ही गिरफ्तार किया जा सकेगा और ये गिरफ़्तारी गैर जमानती धाराओं के तहत होगी

दोषी व्यक्ति पर 20 करोड़ Rs तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है और डेढ़ साल की कैद या दोंनो एक साथ हो सकती है.

क्रिप्टोकरेंसी की किसी भी तरह की लेन देन या खरीद बिक्री का काम सिर्फ एक्सचेंज के माध्यम से ही किया जा सकेगा

इसके अलावे सरकार आने वाले बिल में, क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करने वाले वॉलेट को भी प्रतिबंधित कर सकती है

Cryptocurrency के बेहिसाब विज्ञापनों पर भी बहोत जल्दी कार्यवाही होने की बात भी कही गयी है. क्यूंकि निवेशकों ने इन विज्ञापनों में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है

सरकार निवेशकों को समय देगी, Cryptocurrency के कानून में निवेशित लोगो को नए नियमों का पालन करने का समुचित समय दिया जाएगा।