तुनक-तुनक करने वाले दलेर मेहँदी पे Patiala कोर्ट ने तुनक के आज जेल भेज दिया. दलेर मेहँदी, टीवी पे Contestents को 

Images:Facebook

जज करते-करते अब खुद रियल लाइफ में असली जज के गिरफ्त से नहीं बच पाए. 2003 में  दलेर मेहँदी कबूतरबाजी के मामले में  

बुरी तरह फंसे थें. लेकिन भाई, तब वो  ता-रा-रा  करते हुए बच निकले थे . मगर अब इतने सालों बाद भाई का "खेला हो गया" 

दलेर भाई,पे लोगों को गैर कानूनी तौर पे अपने ग्रुप के साथ विदेश ले जाने के केस चल रहे थें. और भाई के ऊपर एक-दो नहीं 

 पूरे 31 केस हैं. ""हो जायेगी बल्ले-बल्ले " को याद करते हुए दलेर भाई जेल में "बल्ले-बल्ले" करने चले गएँ. क्या ज़माना आ गया है भाई? 

दलेर भाई तो लोगों का भला ही कर रहे थे, हाँ वो गैर कानूनी था, "So what?" भले लोगों की तो कोई इज्ज़त ही नहीं है.

बहोत बूरा लग रहा है भाई . अगर इसी तरह दोषियों और क़ानून तोड़ने वालों को सजा मिलती रहेगी. तो फिर कौन भला 

इस देश की वाट लगाने की भी सोचेगा. फिर कहाँ जाय्येंगे ये भोले-भाले क़ानून तोड़ने वाले??? कुछ कीजिये..." PILIJ"