कुछ लोग जीते जी कद में इतने बड़े हो जाते हैं कि, आसमान भी उनकी बुलंदी को सलाम करता नज़र आता है. और अपने माही भाई उन्हीं चंद 

लोगों में से एक हैं. अपने घुटने के इलाज के लिए वो रांची से 70 km दूर जंगल में बैठने वाले, Dr Vandan Singh Khervar से 40 रूपये में  

करवा रहे हैं, ये खबर तो आपको पता होगी. क्या आप जानते हैं उनका इलाज करने वाले डॉ साहब का उनके बारे में क्या कहना है?

Dr Vandan Singh Khervar कहते हैं कि, "धोनी बिलकुल आम आदमी की तरह आते हैं और अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं."

धोनी का ज़मीन से जुड़े रहने का ये स्वभाव उनके कद को और बढ़ा देता है. ये बताने की कोई ज़रुरत नहीं कि, उनकी मिलकियत   

क्या है, और उनके पास कितना पैसा, कौन सी गाड़ी या कहाँ कितने घर हैं. गौर सिर्फ इस बात पे कीजिये कि, उनके पास क्या नहीं है? जी हाँ मालिक 

इतना सब कुछ होने के बावजूद अपने माही के पास अगर कुछ नहीं है, तो वो है "घमंड, गुमान, अपने बड़े होने का अहसास". धोनी भाई हमेशा 

से ऐसे ही रहे हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे, और इसीलिए तो वो आज भी हम सबके इतने प्यारे हैं. तुम्हे मेरी भी उम्र लग जाए माही !!!