डिजिटल गोल्ड, सोने में निवेश करने की एक ऐसी सुविधा है जिससे आप ऑनलाइन न सिर्फ सोना खरीद सकते हैं बल्कि
ये आपको बहुत कम कीमत पर सिर्फ 1Rs का भी सोना खरीदने का मौका देता है, vडिजिटल गोल्ड ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि फायदेमंद भी है
बहुत सारे बैंक और प्रतिष्ठित संस्थान जो विश्वसनीय भी है डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देते हैं. MMTC-PAMP उनमे से एक है
जहाँ डिजिटल गोल्ड में आप को न्यूनतम 100 रूपये का गोल्ड खरीदना पड़ता है वहीँ MMTC-PAMP आपको 1Rs का भी सोना खरीदने का मौका देता है
ये सोना यानि डिजिटल गोल्ड 24K, 999.9 शुद्ध होता है. महज 1Rs की न्यूनतम राशि के साथ आप डिजिटल गोल्ड में निवेश
करना शुरू कर सकते हैं, दूसरे शब्दों में कहें तो आप अपनी सुविधा के अनुसार आप कम से कम 1Rs और अधिक से ...
अधिक किसी भी राशि का सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप Online Banking, UPI, Cards या...
Paytm, GPay, PhonePe का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सोना आपके अकाउंट में जमा रहता है और आप जब चाहें इसे बेच सकते हैं
सोने में निवेश हमेशा फायदेमंद होता है. इसलिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करें और जितना ज्यादा हो सकता है उतना करें।
Loan