दुनिया के सबसे अमीर आदमी की कोई भी बात यूँ ही नहीं होती. तो आज अगर Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है 

तो ये महज़ एक ऑफर नहीं है. अगर आप उनके शब्दों का चयन देखें तो आपको उनके ऑफर के पीछे खुली धमकी साफ़-साफ़  दिखेगी. 

अभी कुछ दिनों पहले ही जब उन्होंने ट्विटर का 9.2% शेयर ओपन मार्केट से खरीदा था तो ट्विटर के शेयर आसमान छूने लगे थे.

फिर बाद में Elon Musk ने ये साफ़ कर दिया कि वो Twitter के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. और फिर अचानक वो ट्विटर 

को "बिक जाने की" ऑफर देते हैं - 43 Billion $ में. और साथ ही ये भी कहते हैं कि, अगर ट्विटर को ये ऑफर नामंजूर होता है तो वो अपने निवेश 

के बारे में दुबारा विचार करेंगे. मतलब साफ़ है कि, "या तो मेरे पास बिक जाओ, वरना मैं अपने पैसे निकाल लूँगा". अरे Elon भाई, 

क्या ट्विटर ने आपसे निवेश करने के लिए हाथ-पाँव जोड़े थे? नहीं न ! क्यूंकि शेयर तो आपने ओपन मार्केट से लिए थे. तो जब आपके निवेश करने से पहले 

fulltoshayari.in

ट्विटर को कोई फर्क नहीं पड़ा था तो अब क्यूँ पड़ेगा आपके निकल जाने से. और चाहो तो निकल लो, अपने गौतम अदानी साहब संभल लेंगे ट्विटर को भी.