Federal Bank Personal Loan एक बहोत पुराना और अच्छा बैंक है. ये प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसके पर्सनल लोन के तहत आप
25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. और ये लोन सिर्फ नौकरी वालों के लिए है. इसलिए सेल्फ एम्प्लोयेड लोगों के लिए ये
स्टोरी कोई ख़ास मददगार नहीं होने वाली. चलिए इस पर्सनल लोन को पाने की शर्तों को देख लेते हैं. सबसे पहले इसके ब्याज़
दर की बात करें तो ये 10.49% से 17.99% तक सालाना चार्ज करते हैं. जोकि, बाकी प्राइवेट बैंक्स से थोड़ा कम है और इसकी शर्तों में पहली ये है कि आपकी
वर्तमान नौकरी में आपको कम से कम 3 साल से बने रहना चाहिए. आपको पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप के साथ, वर्तमान महीने की
सैलरी स्लिप देनी होगी और ITR भी देना होगा. और हाँ, इस लोन को लेने के लिए आपकी मंथली सैलरी कम से कम 25 हज़ार रूपये होनी चाहिए.
साथ ही आपका सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए. ये पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको 4 साल का समय मिलता है और
Loan
अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं, तो Federal Bank से Personal Loan ले सकते हैं. अप्ल्ली करने के लिए ब्रांच विजिट कर सकते हैं.
Read