भाई लोग, Kartik Aryan की आनेवाली फिल्म "Freddy" का आज Teaser रिलीज़ हुआ. अगर अभी तक नहीं देखा आपने तो पहले देख लें.  

भाई साहब, मैं सच कह रहा हूँ कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के "सूर्य कुमार यादव" हैं. ये बंदा हिट होने के अलावा कुछ और कर ही नहीं सकता.  

इतनी खतरनाक एक्टिंग करता है ये लड़का, कि सारे दद्दू हीरो को कच्चा निगल जाए और डकार तक न ले. आप Freddy के टीज़र को देखके  

कार्तिक के इंटेंस एक्टिंग के फेन बन जायेंगे, अगर अब तक नहीं हैं तो. बॉलीवुड के पिछले सारे फ्लॉप और वाहियात फिल्मों के producers को 

अपना सारा नुक्सान मेकअप करवाने के लिए सिर्फ कार्तिक आर्यन से एक फ्फिल्म के लिए हाँ बुलवाना चाहिए. फिल्म के टीज़र में कार्तिक की 

आँखें, जैसे चीख-चीख के सब कुछ बोल दे रही हैं. और मेरी बात याद रखें कि, ये फिल्म, कार्तिक आर्यन की एक और सुपर हिट 

फिल्म होने वाली है. क्या टैलेंट है बॉस लड़के में ! बहोत दिनों बाद पब्लिक को भी एक शानदार हिंदी पिक्चर मिलेगी देखने को. आप ये स्टोरी  

शेयर करें या न करें, लेकिन Freddy के टीज़र को जारूर शेयर करें, अपने दोस्तों के साथ. अरे नहीं भाई, मेरे पैसे नहीं ले हैं फिल्म में. शायरी की कसम !