लोन लेने की बात हो तो सबसे आसान और तुरंत मिलने वाले लोन में गोल्ड लोन का नाम आता है. और अगर आप भी गोल्ड लोन
लेने की सोच रहे हैं तो जानिए कि, कौन सा बैंक अभी सबसे कम इंटरेस्ट रेट पे आपको गोल्ड लोन दे सकता है. इससे आपको ये सुविधा
मिलेगी कि, आप सीधे सबसे कम ब्याज दर पे अप्पना गोल्ड लोन ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं, इन बैंक्स के इंटरेस्ट रेट के बारे में.
HDFC Bank अभी गोल्ड लोन पे 7.60% से 16.81% का ब्याज दर ले रहा है और यहाँ से ओल्ड लोन लेने पे आपको 1% का processing fee देना होगा.
UCO Bank से गोल्ड लोन लेने पे आपको 7.40% से 7.90% का ब्याज देना पड़ेगा. साथ ही यहाँ प्रोसेसिंग फी 250 से 5000 rs के बीच है.
Learn more
Union Bank of India अभी गोल्ड लोन पे सिर्फ 7.25% से 7.50% तक का ब्याज दर चार्ज कर रहे हैं तो आप इसे भी देख सकते हैं.
और वहीँ Central Bank of India, फिलहाल 7.10% से 7.20% के ब्याज दर पे गोल्ड लोन दे रहे हैं. प्रोसेसिंग फीस 0.75% है.
Loan
सबसे सस्ता गोल्ड लोन आपको Indian Bank से मिल सकता है. ये सिर्फ 7% का ब्याज ले रहे हैं और साथ ही इनकी प्रोसेसिंग फीस भी 0.56% है.