Share Market, म्यूच्यूअल फंड्स, SIP ये चीज़ें हर आदमी के लिए नहीं बनी हैं. हर आदमी की अपने पैसों को लेकर एक अलग धारणा होती है.
और हर आदमी कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता, खासकरके पैसों के मामले में. अगर आप भी उनमे से एक हैं जो, बिना किसी टेंशन के अपने पैसों पे
न सिर्फ अच्छा मुनाफा चाहते हैं बल्कि अपने पैसों का कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहते तो ये सरकारी स्कीम आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है.
इस स्कीम में आपको 1500 rs से भी कम का निवेश करना पड़ेगा हर महीने और आपको न सिर्फ एक बेहद मोटा मुनाफा मिलेगा, बल्कि
आपके पैसे सुरक्षित भी रहेंगे. इस स्कीम में आपको एक छोटी सी राशि जमा करके ही अपने भविष्य को सुरक्षित रखने का विकल्प मिलता है.
इस स्कीम का नाम है - पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम. इसमें सिर्फ 1411rs का मासिक निवेश करके आप बिना किसी टेंशन के
34.60 लाख रूपये पा सकते हैं जब आप 60 साल के हो जायेंगे तब. इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
fulltoshayari.in
न्यूनतम बीमा राशि दस हज़ार और अधिकतम 10 लाख है. 4 साल के बाद आप इसमें से लोन भी ले सकते हैं. और किसी भी तरह की
अनहोनी होने पे बीमाधारक के नॉमिनी को पूरा पैसा मिल जाएगा. मार्केट के टेंशन से दूर ये स्कीम आपको अच्छा मुनाफा और बीमा दोनों देती है.
Grab