भारतीय राजनीती के पुराने और सम्मानीय नेता श्री गुलाम नबी आजाद ने आज अपनी इतने सालों की पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया

पहले से ही हाशिये पे आई कांग्रेस ने आज एक और महतवपूर्ण और राष्ट्रीय स्टार का नेता खो दिया. श्री गुलाम नबी आज़ाद  

ने एक खुले पत्र में पार्टी की बदहाली और मनमर्जियों का ज़िक्र करते हुए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. इस पत्र में 

श्री आज़ाद ने, सीधे तौर पे पप्पू को जिमेदार बताया है. और ये भी लिखा है कि, पार्टी में ज़्यादातर निर्णय पप्पू के 

सिक्यूरिटी गार्ड से लेकर उसके ड्राईवर तक लेते हैं. और पार्टी में अब संभालने को कुछ भी बाकी नहीं रहा है 

सूत्र बताते हैं कि, इस खुले अपमान से पप्पू फूट-फूट के रोया और पित्ज़ा खाते-खाते अपनी मम्मा से लिपट के रोया और पूछा - 

"क्या इतना बुरा हूँ मैं, माँ? मेरी माँ " इस पे मम्मा ने उसे वनिला आइसक्रीम दिया और बोलीं, "तू मेरा लाडला" इस बात को 

सुनके पप्पू खुश हो गया और नाचते हुए एक विदेश ट्रिप की बुकिंग के लिए अपने मोबाइल में एप्प खोलता हुआ नज़र आया