HDFC Bank Loans For Professionals के तहत 75 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है. इस लोन की एक खासियत है कि, ये लोन
सिर्फ उनके लिए है जो एक Professional काम करते हैं. अगर आप भी एक Professional हैं तो आप भी इस लोन को ले सकते हैं. और अगर
आप मेट्रो टाउन में रहते हैं तो 75 लाख वरना 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. मगर इस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले
ये ज़रूर जान लें कि, HDFC बैंक किन्हें Professionals की लिस्ट में रखता है और कौन हैं वो Professionals, जो इस लोन के
लिए अप्लाई कर सकते हैं. वरना आपका सिबिल यूँ ही hit होगा अगर एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ तो. इस लोन के लिए अप्लाई
करने वाले को Doctor, Physiotherapist, Chartered Accountant, Architect या Company Secretaries होना पड़ेगा. अगर
आपका प्रोफेशन इस लिस्ट में शामिल है तो जाहिर है कि, आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और अगर आप नहीं कर सकते लेकिन
Loan
ऐसे किसी प्रोफेशनल को जानते हैं, जिन्हें लोन की तलाश है, तो उनके साथ इसे ज़रूर शेयर करें. शायद उनका काम बन जाए.
BOB