HDFC Bank से Personal Loan के तहत आपको 40 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है. इस लोन को लेने की बेसिक शर्तों के  

बारे में आप शायद जानते ही होंगे इसलिए मैं उनके डिटेल्स बता के आपका वक़्त बर्बाद नहीं करना चाहता हूँ . मैं आपको 

पर्सनल लोन के पास या  रिजेक्ट होने के लिए जिम्मेदार  सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी दे रहा हूँ. ये तो आपको  

पता ही होगा कि अधिकतर बैंक 750 के सिबिल स्कोर रहने पे ही पर्सनल लोन देते हैं. इससे कम स्कोर होने पे 

लोन मिलना थोडा मुश्किल होता है क्यूंकि आपको ब्याज अधिक देना पड़ता है और साथ ही, लोन रिजेक्ट होने का भी डर रहता है  

HDFC बैंक ने उपभोक्ताओं के लिए एक बढ़िया काम किया है और अपने पर्सनल लोन लेने के लिए ज़रूरी सिबिल स्कोर को 

पहले से कम करके 650 कर दिया है. जाहिर है कि इससे ऐसे लोग जिनका सिबिल स्कोर कम है इसका फायदा उठा पाएंगे 

इस स्टोरी को मेहरबानी करके उनके साथ ज़रूर शेयर करें जिन्हें लोन की तलाश है. अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे भी शेयर करें, शायद किसी का काम बन जाए