देश के अग्रणी प्राइवेट बैंक HDFC ने उपभोक्ताओं के लिए WhatsaApp पे स्पॉट लोन ऑफर की सुविधा लॉन्च की है .
मंगलवार को लॉन्च किये गए इस प्रोग्राम के अंतर्गत उपभोक्ता अब WhatsApp के ज़रिये भी लोन के लियए आवेदन कर पाएंगे और
2 मिनट के भीतर ही उपभोक्ताओं को लोन की सैद्धांतिक मंजूरी मिल जायेगी. HDFC Bank का ये Spot Offer on WhatsApp
उपभोक्ताओं को त्वरित सुविधा देने के लिए लॉन्च की गयी है. इसके तहत लोन लेने वाले को HDFC Bank के फ़ोन नंबर पे msg करना होगा
और वो नंबर है +91 9867000000. कुछ बेसिक जानकारी देने के बाद एक प्रोविजनल लोन ऑफर लेटर जनरेट होगा और
ये सुविधा सातों दिन 24 घंटे खुली रहेगी. HDFC Bank का ये लोन ऑफर जो उपभोक्ता WhatsApp के जरिये भी ले सकते
हैं, फिलहाल सिर्फ Home Loan के लिए है. और किसी भी तरह के अन्य लोन के लिए नहीं. होम लोन की बढती डिमांड को देखते
हुए ही HDFC Bank ने ये Spot Home Loan Offer लॉन्च किया है. जाहिर है कि, उपभोक्ताओं को ये बेहद काम का लगेगा