HDFC Insta Jumbo Loan क्या है और कैसे आप इसको ले सकते हैं, आइये देखते हैं. सबसे पहली बात कि, HDFC Bank की तरफ से दी 

जाने वाली ये सुविधा आपको Instant मिलती है, मतलब आपने लोन के लिए अप्लाई किया और लोन के पैसे अकाउंट में. लेकिन ये 

HDFC Bank का नॉर्मल पर्सनल लोन नहीं है. HDFC Insta Jumbo Loan उन लोगों के लिए है, जिनके पास HDFC Bank

का क्रेडिट कार्ड है. यानी HDC Bank के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है ये Insta Jumbo Loan. इस लोन की सबसे बड़ी 

खूबी ये है कि, आपके क्रेडिट कार्ड के जरिये आप इससे अपने कार्ड की लिमिट से ज्यादा का लोन ले सकते हैं. तो अगर आपके क्रेडिट कार्ड  

की लिमिट 1.5 लाख रूपये की है, तो आप 1.5 लाख से ज़्यादा रुपया लोन के तौर पे ले सकते है. इस लोन पे ब्याज़ हर महीने 1.25%

के हिसाब से जोड़ा जायेया. और इस लोन को आप 5 साल तक का समय लेकर चुका सकते हैं. क्यूंकि ये लोन आपके क्रेडिट 

कार्ड से लिया जा सकता है, इसलिए आपको किसी भी तरह के documents की भी ज़रुरत नहीं होती है, और आप आसानी से तुरंत ये लोन ले सकते हैं.