HDFC Personal Loan लेने के लिए अगर आप ऑनलाइन भी अप्लाई करते हैं तो भी जिन Documents की आपको ज़रुरत होगी

आइये उन सबके बारे में जान लेते हैं, ध्यान रहे कि, इन documents की ही ज़रुरत आपको ऑफलाइन, यानी ब्रांच विजिट में भी लगेगी.

PAN Card के बिना तो कुछ नहीं होता है तो इसके साथ आपको आधार कार्ड, या Voter ID card,  Passport की कॉपी 

या फिर ड्राइविंग लाइसेंस देना  पड़ेगा. ये documents ही आपके निवास का प्रूफ भी देंगे. साथ ही अगर आप नौकरी करते हैं तो फिर 

वर्तमान महीने के अलावा पिछले 2 महीने का सैलरी स्लिप भी देना पड़ेगा. आपके बैंक अकाउंट के पिछले 3 महीने का   

स्टेटमेंट भी साथ में जमा करना होगा. अगर आप ये नहीं कर सकते तो अपने पासबुक के पिछले 6 महीने का ज़ेरोक्स  देना पड़ेगा.

इन सबके अलावा आपको लेटेस्ट Form 16 भी देना होगा. आप इन सारे documents को स्कैन कर के रखें, अगर ऑनलाइन अप्लाई 

कर रहे हैं तो काम आयेंगे, और ऑफलाइन कर रहें तो भी उन्हें जमा कर के अपना लोन एप्लीकेशन डाल सकते हैं.स्टोरी शेयर करें!