अगर आप भी अपने सपनों की कार लेने की सोच रहे हैं और उसके लिए एक अच्छा सा कार लोन की तलाश में हैं तो फिर आपको 

HDFC के Xpress Car Loan के बारे में ज़रूर जानना चाहिए. HDFC Xpress Car Loan के तहत आप ले सकते हैं 10 करोड़ तक का लोन 

अपनी ड्रीम कार के लिए. और सबसे अच्छी बात ये है कि, ये लोन नौकरी करने वाले और self employed दोनों ही वर्ग 

के लोग ले सकते हैं. आपकी नयी कार के लिए HDFC 100% on-road finance की सुविधा भी देता है, जो तकरीबन बाकी बैंक 

से मिलना मुश्किल है. १२ से 84 महीनों के लिए आप ये लोन आसानी से लेकर अपने सपनों की कार ले सकते हैं. और अगर आप HDFC

के कस्टमर हैं तो सिर्फ 10 सेकंड्स के अन्दर आपको ये लोन मिल सकता है अगर आप बैंक की शर्तों को पूरा करते हैं. लोन लेने के लिए आपकी उम्र 

21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और अगर आप नौकरी करते हैं तो वर्तमान नौकरी में पिछले एक साल का अनुभव होना चाहिए. 

साथ ही आपकी सालाना आय कम से कम 3 लाख रूपये होनी चाहिए. HDFC बैंक 7.20% से 10%का  ब्याज चार्ज कर रही है.