"
"
मैंने बिखरे ज़ज्बातों को फिर से तुम्हारे नाम किया
तुम इसकी सज़ा भी दे देना
इक यही तो तुमने काम किया
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
तुम सोचती होगी, भूल गया मैं
जो कुछ भी किया था तुमने मगर
आँखों से बहते अस्कों ने
कुछ भूलना मेरा नाकाम किया
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
मैं इश्क में पागल बनता गया,
तुम झूठी मोहब्बत करती रही
मेरे भोले-भाले दिल का भी
यूँ तुमने काम तमाम किया
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
रुसवा न तुम कहीं हो जाओ
सो, होंठ हैं अपने सी ही लिए
पर दिल का दर्द है इतना गहरा
अब सबकुछ ही आम हुआ
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
तुम फिर से खुश हो जाओगी
इक दुनिया नयी बसाओगी
मैं घूँट अश्क के पीऊंगा
मेरा तो यही अंजाम हुआ
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
तुझे अपनी जान समझता था
मैं तुझपे सजदे करता था
तेरा इश्क फरेब था, जाना नहीं
सो मेरा इश्क नाकाम हुआ
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
तुझे अब भी याद मैं करता हूँ
तेरे धोखे भी याद आते हैं
जो तूने किया था साथ मेरे
वो बस तेरे ही नाम हुआ
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
ये दर्द भी कम हो जाएगा
मुझे राहत भी मिल जायेगी
ये आखरी साँसे हैं मेरी
अब तो ये भी रुक जायेगी
एहसास आपके... जुबां हमारी
Please Share
boAt