Home Loan लेने वालों की संख्या हर रोज़ बढती जा रही है और इसके साथ ही उनके लिए बैंक्स भी काफी वैल्यू एडेड सर्विसेज 

ऑफर करते जा रहे हैं. बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने हाल ही में होम लोन के ब्याज दरों में कटौती की है. SBI और HDFC बैंक होम लोन 

8.40% के दर से दे रहें हैं. और ऐसे में बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने कस्टमर्स के लिए अपने होम लोन के ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स 

की कटौती कर के कस्टमर्स को एक शानदार तोहफा दिया है. बैंक ऑफ़ बड़ोदा से होम लोन अब 8.25% पे मिल 

पायेगा. और अगर कोई कस्टमर अपने पुराने होम लोन को किसी और बैंक से यहाँ ट्रान्सफर करवाना चाहे तो ऐसे में 

उस्न्हें भी इस नए ब्याज दर का फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं, इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने ये भी बताया है कि 

आज से दिसम्बर तक होम लोन के नए एप्लीकेशन पे कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी. तो कस्टमर्स की तो 

बस बल्ले-बल्ले है. अगर आप भी होम लोन लेना चाहते हैं तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा के इस शानदार ऑफ़र को बिलकुल न चुकें.