भाई, होम लोन अधिकतर 20-25 या 30 साल के लिए मिलते हैं. और इन तमाम सालों में उपभोक्ता हर महीने. हर साल एक 

अच्छी रकम बैंक को EMI के तौर पे चुकाता है. अब ज़रा सोचिये लोन चुकता हो जाने के बाद, अगर आपको लोन के सारे पैसे 

एक साथ आको वापस मिल जाए तो कैसा होगा? जी हाँ, ये होगा और अब जानिये कि, कैसे होगा. फ़र्ज़ कीजिये कि, आप 30 लाख 

रूपये के होम लोन के लिए 20 साल तक 8% के ब्याज़ से 25093 रूपये भरते हैं. ऐसे में आप कुल मिलाकर बैंक को 

60,22,368 रुपये का भुगतान करते हैं. अब अगर आप अपने EMI के 20% यानी करीब 5 हज़ार रूपये का SIP 20 साल के 

लिए होम लोन शुरू होते ही कर लेते हैं तो 20 साल के बाद आपको 14% के हिसाब से कुल 66 लाख रूपये वापस मिलेंगे. SIP में 

आपका कुल निवेश 12 लाख का होगा. तो ऐसे में आपके होम लोन की कुल राशी से 6 लाख रूपये ज्यादा मिलेंगे आपको और 

आपने सही फंड में अपने SIP के पैसे लगाए तो ये राशि 20% के हिसाब से कहीं और ज्यादा होगी. स्टोरी होम लोन लेने वालों के साथ ज़रूर शेयर करें, उनकी दुआ मिलेगी आपको !