लो भाई साहाब, Honor ने आज इंडिया में अपनी स्मार्ट वाच GS 3 लॉन्च कर दी. स्मार्ट वाच के शौक़ीन बहोत बेसब्री से इंतज़ार कर 

Image:hihonor.com

रहे थे इसका. अब ये 1.43 इंच की Amoled स्क्रीन वाली स्मार्ट वाच जो  आपका साथ निभाने के लिए 14 दिनों तक चलने वाली लम्बी बैटरी 

के साथ आपके Wrist पे ब्बंधने को तैयार है. इस स्मार्ट वाच में 10 से ज्यादा प्रफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. GS3 में आपको 

ब्लूटूथ वॉइस कॉलिंग की साहूलियत भी मिलती है. और इसकी ज़रुरत युवा वर्ग को सबसे ज़्यादा होने वाली है. HONOR के GS3 में आपको 

10 से ज्यादा प्रफेशनल स्पोर्ट्स मोड के अलावा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे. इसका नया पीपीजी सेंसर मॉड्यूल

AI हार्ट रेट मॉनिटरिंग इंजन के साथ आया है जो आपके हेल्थ डेटा  को बेहतर मॉनिटर कर पायेगा. पूरी तरह से चार्ज होने में इसे सिर्फ 

5 मिनट लगेंगे, कंपनी ये सीना ठोक के कह रही है. 32MB रैम व 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ये जल्दी ही युवा वर्ग के लिए ख़ास 

बन जायेग्गी ऐसी उम्मीद की जा रही है. GS3 आप ब्लूटूथ के जरिए माइक्रोफोन और स्पीकर से कॉल कर सकते हैं. स्टोरी शेयर करें प्लीज !