हृतिक रोशन ने 2023 को वेलकम करते हुए अपने Instagram पे अपनी नई पिक शेयर की है जिसमे उनके 6 पैक abs दिख रहे हैं.  

imae:instagram@hrithikroshan

हृतिक भाई, बॉडी तो मस्त बनी है लेकिन आपने ये बॉडी इतनी मेहनत से Instagram के लिए तो बनाई नहीं होगी. इतनी मेहनत तो आपने 

इसलिए की क्यूंकि आप so कॉल्ड सुपर स्टार हो... लेकिन भाई ये तो बताओ कि तुम्हारी आखरी हिट मूवी को आये कितने साल हो गए हैं? और भाई जिस काम 

के लिए इतनी मेहनत करके अपनी बॉडी बना रहे हो उस काम का कुल जमा तो बस फुस्स ही रहा है. अपनी पिछली फिल्म का हश्र तो देखा ही होगा 

imae:instagram@hrithikroshan

तो भाई ऐसे में आप 6 क्या, 16 पैक के भी abs बना लोगे तो भी घंटा न कुछ होगा. और आने वाले दिनों में आप फिर सिर्फ पार्टियों में ही दिखोगे   

पिक्चर तो भाई आपको मिलने से रही फिर. इसलिए भाई थोडा ध्यान अपने काम पे भी दे दो. अगर सिर्फ बॉडी बनाने से फ़िल्में चलती तो फिर 

कार्तिक आर्यन की तो वाट लग जाननी थी बॉस! आप तो बड़े समझदार हो, और माशा अल्लाह आपकी उम्र भी ऐसी है जहां आप दूसरों को ज्ञान दे सकें 

तो ऐसे में थोडा सा ज्ञान अपने आप को भी दो न भाई यकीन करो, इसमें आपका ही फायदा होगा. जादू की कसम भाई !!!

imae:instagram