ICICI Bank से Pre-Approved Personal Loan बिना सिबिल स्कोर के ले सकते हैं या नहीं, आइये जानते हैं 1 मिनट से भी कम समय में.

सबसे पहले तो ये जान लें कि, ICICI Bank से आप Pre-Approved Personal Loan सिर्फ तभी ले सकते हैं जब आपके इस बैंक 

में अकाउंट हो. Pre-Approved Personal Loan के तहत आप ICICI Bank से 20 लाख रुपय्ये तक का लोन ले सकते हैं.

और इस लोन को चुकाने के लिए आपको ५ साल तक का समय भी मिलता है. जहां इस लोन को सिर्फ अच्छे सिबिल स्कोर वालों को 

ही दिया जाता है. वहीं, अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो जाहिर है कि ऐसे में आपका कोई सिबिल स्कोर भी नहीं होगा. 

लेकिन आप ऐसे में भी ये Pre-Approved Personal Loan ले सकते हैं. और ये देखने के लिए कि आपको इस लोन में 

कितना लोन मिल सकता है, आपको या तो इनके "iMobile ap" से चेक करना होगा या फिर आप वेबसाइट पे लॉग इन करके भी 

देख सकते हैं. कोई सिबिल स्कोर न होने के बावजूद आपको यए लोन ज़रूर मिलेगा अगर आप इनकी बाकी शर्तें पूरी करते हैं.