हाँ जी दोस्तों, अब ICICI Bank से Personal Loan लेना और आसान हो गया है आम उपभोक्ताओं के लिए. और ये एक बहोत अच्छी बात है  

सबसे पहले तो आप ये जान लें कि, ICICI Bank से आप 50 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. जाहिर है कि आप 

लोन उतना ही लेंगे जितनी की आपको ज़रुरत है और जितना आप आराम से चुका पायेंगे. इस बैंक से लोन लेने के लिए  

आपकी मंथली salary कम से कम 30 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए. इस लोन में अभी जो बदलाव आया है उसकी बात करें तो अब 

ICICI Bank से पर्सनल लोन किसी भी दुसरे बैंक में खाता रखने वाले लोग भी ले पायेंगे. मतलब ICICI Bank में आपका 

अकाउंट अग्गर न भी हो तो भी आप ये पर्सनल लोन ले सकते हैं. बस इसके लिए आपको इस लोन की बाकी शर्तों के साथ  

एक छोटी सी शर्त और पूरी करनी होगी और ओ ये कि, आपका दुसरे बैंक का अकाउंट कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए. अब अगर 

आप का बैंक अकाउंट ICICI Bank में नहीं है और आप यहाँ से लोन लेना चाहते हैं तो आराम से ऑनलाइन अप्लाई करें ICICI Bank के वेबसाइट से