ICICI Bank का नाम देश के उन बैंक्स में आता है, जो कई दशक से उपभोक्ताओं को अपनी शानदार सर्विस और उत्पाद देते आये हैं
और इन उत्पादों में एक पर्सनल लोन भी है जिसमे ICICI Bank बाकी बैंक्स की तुलना में कम ब्याज दर पे लोन मुहैया करवाता है
मगर लोन की तलाश में ले भाई लोग इस अच्छे बैंक की अच्छी सर्विस लेने से पहले कुछ बातों को जान लेना आपके लिए बहोत
ज़रूरी है. आइये जानते हैं उन्हें. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी 30 हज़ार रूपये से नीचे नहीं होनी चाहिए और अगर
आप Self Employed हैं तो, प्रोफेशनल के तौर पे आपका टर्नओवर 15 लाख रूपये सालाना और नॉन प्रोफेशनल्स के तौर पे
टर्नओवर 40 लाख रूपये सालाना होनी चाहिए. नौकरी वालों के लिए, सैलरी कंपनी के आधार पे घट या बढ़ भी सकती है. साथ
ही अगर लोन अप्रूव हो जाने के बाद आप लोन न लेना चाहें तो 3 हज़ार रूपये और GST चार्जेज भी देने पड़ेंगे. EMI बाउंस होने
पे 400 rs + GST काफाइन देना पड़ेगा. इन शर्तों को ध्यान में रखते हुए ही लोन लेने के लिए आगे बढ़ें. मेरी शुभकामनाएं !